UPSC Geo Scientist Result 2020: यूपीएससी भू वैज्ञानिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC Geo Scientist Result 2020: यूपीएससी भू वैज्ञानिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
X
UPSC Geo Scientist Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त भू-वैज्ञानिक लिखित परीक्षा रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है।

UPSC Geo Scientist Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त भू-वैज्ञानिक लिखित परीक्षा रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी भू-वैज्ञानिक परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट यूपीएसससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी ने 17 और 18 अक्टूबर को संयुक्त भू-वैज्ञानिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा को मंजूरी दे दी है उन्हें साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियों के साथ विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जमा करना होगा।

डीएफ यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 से 24 दिसंबर तक शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। जिन उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए अर्हता प्राप्त की है, उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर जारी किया जाएगा।

यूपीएससी भू वैज्ञानिक परीक्षा रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जिन अभ्यर्थियों की मार्कशीट योग्य नहीं है, उन्हें फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा (व्यक्तित्व परीक्षण करने के बाद) और 60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद अंक-पत्र का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story