Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC Geo Scientist Result 2020: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in से करें चेक

UPSC Geo Scientist Result 2020: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in घोषित कर दिया गया है। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC Geo Scientist Result 2020: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in से करें चेक
X

UPSC Geo Scientist Prelims Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। जो उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करते हैं, वे मेन के लिए उपस्थित बुलाया जाएगा। यूपीएससी संयुक्त भू वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 27 और 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। मुख्य के लिए उम्मीदवारों को पहले विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा।

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक


यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दिए हुए 'whats new'सेक्शन में दिख रहे Written Result Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination, 2020 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के साथ एक रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगा खुल जाएगा।

चरण 4: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर लें और आगे के लिए एक हार्डकापी निकाल लें।


यूपीएससी भू-वैज्ञानिक प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: मुख्य परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षा है, जो कि प्रकृति में वर्णनात्मक होगी। मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होगी और इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा। संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा में प्रत्येक स्ट्रीम के लिए तीन पारंपरिक प्रकार के पेपर शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के दौर में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में गिना जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार परीक्षा केवल इन केंद्रों भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और शिमला में आयोजित की जाएगी। किसी भी मुद्दे के मामले में उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर - 23388088, (011) 123385271, 23381125, 23098543 पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story