UPSC Final Results: यूपीएससी में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, नम्रता जैन ने हासिल की यूपीपीएससी में 12वीं रैंक

UPSC Final Results: यूपीएससी में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, नम्रता जैन ने हासिल की यूपीपीएससी में 12वीं रैंक
X
संघ लोक सेवा आयोग में इस बार छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश के दो कैंडिडेट्स ने एक साथ टॉप-15 में अपनी जगह बनाई है।

UPSC Final Results: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में इस बार छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश के दो कैंडिडेट्स ने एक साथ टॉप-15 में अपनी जगह बनाई है। दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन ने यूपीएससी-2018 (UPSC 2018) में 12वां और बिलासपुर के वर्णित नेगी ने 13वां स्थान हासिल किया है।

प्रदेश के अजय चौधरी ने भी यूपीएससी में बाजी मारी है। उन्हें ओवरआल 545 रैंक मिली है। पिथौरा के रहने वाले योगेश कुमार को 592वीं रैंक मिली है। पिछले वर्ष भी योगेश ने यूपीएससी क्लीयर किया था। उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ था, इस बार उनकी रैंकिंग खराब रही है।

यूपीएससी में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। पांचवी रैंक हासिल करने वाली सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं। कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बांबे से बीटेक किया है। वो एससी कैटेगरी में आते हैं। उन्होंने इस परीक्षा में गणित विषय चुना था। इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं।

अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी खुद लें

जीवन में कुछ कठिन नहीं, बस आप आपनी लाइफ की जिम्मेदारी खुद लें और उसे पूरा करने कड़ी मेहनत रहें। आप एक दिन सफल होंगे। यह कहना हैं दंतेवाड़ा की नम्रता जैन का, जिन्होंने यूपीपीएससी में 12वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले भी नम्रता ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 99वां रैंक हासिल किया था। उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ, लेकिन ख्वाहिश कलेक्टर बनने की थी।

बातचीत के दौरान नम्रता ने बताया, बचपन से कलेक्टर बनने का सपना रहा है। जो मेहनत मैंने पहले की उसी का नतीजा है आज मैं सफल हुई। आईपीएस के पद में आने के बाद मेरे पास पढ़ाई के लिए काफी कम वक्त हुआ करता था। उस दौरान मैं रातभर पढ़ाई कर तैयारी किया करती थी। नम्रता का तीसरा अटैम्प था। नम्रता अभी मसूरी में आईपीएस ट्रेनिंग अकेडमी में हैं।

छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग की ख्वाहिश

नम्रता का कहना है, मैं कलेक्टर बनकर अपने क्षेत्र में रहकर कार्य करना चाहती हूं। मुझे पता है यहां लोगों की क्या समस्या है। मैंने इसे करीब से देखा है। छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग के लिए मैंने पहले भी इच्छा जाहिर की थी। नम्रता नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से आती हैं। नम्रता ने केपीएस भिलाई व भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पिता जवाहरलाल जैन एक बिजनसमैन हैं वहीं माता किरण गृहणी हैं।

रैंक उम्मीदवार

1 कनिष्क कटारिया

2 अक्षत जैन

3 जुनैद अहमद

4 श्रवण कुमात

5 सृष्टि जयंत देशमुख

6 शुभम गुप्ता

7 कर्नाटी वरुण रेड्डी

8 वैशाली सिंह

9 गुंजन द्विवेदी

10 तन्मय वशिष्ठ शर्मा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story