Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC ESE Mains Exam 2020: यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानें पूरी डिटेल्स

यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 3 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।

UPSC ESE Mains Exam 2020: यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानें पूरी डिटेल्स
X

UPSC ESE Mains Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (ESE) मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 28 जून 2020 का आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2020 में वे उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होनें यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा पास की है। यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से करीब 3 सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी अंकित होगी।


यूपीएससी ने ईएसई प्रीलिम्स प्रीलिम्स परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट परिणाम 20 फरवरी जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि इंजीनियरिंग सेवाओं (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारो को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाऐगे। यूपीएससी ईएसई 2020 फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा होने के बाद जारी किया जाएगा।


आपको बता दें कि बता दें कि यूपीएससी ईएसई भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा या परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी कार्यदिवस में सुबह 10.00 बजे से 5.00 बजे इस काउंटर से या फोन नंबर 23388088, (011) 8523385271,23381125 या 23098543 से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story