Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC CSE Mains Result 2019: यूपीएससी सीएसई मुख्य रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, upsc.gov.in से करें चेक

UPSC CSE Mains Result 2019: यूपीएससी सीएसई मुख्य रिजल्ट 2019 20 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया जाएगा।

UPSC CSE Mains Result 2019: यूपीएससी सीएसई मुख्य रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, upsc.gov.in से करें चेक
X
यूपीएससी सीएसई मुख्य रिजल्ट 2019

UPSC CSE Mains Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दिसंबर में सिविल सेवा मुख्य (Mains) परीक्षाओं के रिजल्ट (UPSC CSE Mains Result) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द घोषित कर दिए हैं। एक बार यूपीएससी सीएसई मुख्य रिजल्ट 2019 (UPSC CSE Mains Result 2019) घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने सीएसई मुख्य परीक्षा दी है वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य (Mains) परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने में घोषित किया जाएंगा। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 20 से 29 सितंबर 2019 तक किया गया था। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें अगले चरण यानि इंटरव्यू के लिेए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में 275 अंक होंगे जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे।

यूपीएससी के एक अधिकारी ने बताया है कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 20 दिसंबर, 2019 तक जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।


यूपीएससी सीएसआई मुख्य रिजल्ट 2019 (UPSC CSE Mains Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दिए हुए UPSC CSE Mains result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी

चरण 4: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती की पूरी पक्रिया यानि फाइनल रिजल्ट के बाद यूपीएससी सीएस परीक्षा 2019 के माध्यम से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट की कट-ऑफ अंक और आंसर की आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर अपलोड की जाएगी।


भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है जिसका नाम प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू के रूप में विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और आईपीएस, आईएएस, आईआरएस, आईएफएस और आईआरटीएस सहित केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story