UPSC CMS Interview 2019 Schedule: यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, upsc.gov.in से करें डाउनलोड

UPSC CMS Interview 2019 Schedule: यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, upsc.gov.in से करें डाउनलोड
X
यूपीएससी सीएमएस 2019 इंटरव्यू का शेड्यूल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू 30 अक्टूबर से शुरू होंगे।

UPSC CMS interview 2019 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्जाम (CMS) 2019 के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू की तारीख (UPSC CMS interview Dates) की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी सीएमएस 2019 (UPSC CMS interview 2019) के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होंगी। यूपीएससी सीएमएस मुख्य परीक्षा 2019 (UPSC CMS Mains Exam 2019) में सफल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू 2019 शेड्यूल (UPSC CMS interview 2019 schedule) डाउनलोड कर सकते हैं।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2019 के अंतिम राउंड के लिए तारीख और समय के साथ इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू 30 अक्टूबर से 12 दिसंबर के बीच दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा, पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट शिफ्ट दोपहर 1.00 बजे से शुरू होगी।

UPSC CMS interview 2019 schedule PDF


यूपीएससी सीएमएस 2019 के फाइनल राउंड के लिए कुल 2667 उम्मीदवारों यूपीएससी ने चयनित किया है। इस राउंड में वे उम्मीदवार ही उपस्थित हो सकते हैं जिन्होनें यूपीएससी सीएमएस की मुख्य परीक्षा पास की है।


यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू 2019 शेड्यूल (UPSC CMS interview 2019 schedule): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर What's New सेक्शन में Combined Medical Services Examination 2019 Interview Schedule लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद, स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।

चरण 4. उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें, और उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

आपको बता दें कि यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया गया था। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू में उपस्थित होने के पात्र माने जाते हैं। सीएमएस 2019 के लिए यूपीएससी द्वारा कुल 965 खाली पदों लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।


यूपीएससी सीएमएस 2019 इंटरव्यू (UPSC CMS 2019 interview): जरूरी दस्तावेज

इंटरव्यू कॉल लेटर

पासपोर्ट साइट फोटो

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की मार्कशीट

आयु का प्रमाण पत्र।

शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस)

आयु प्रमाण पत्र

बेंचमार्क विकलांगता के साथ व्यक्ति होने के समर्थन में प्रमाण पत्र

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story