UPSC Civil Services 2020: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पास, जल्द करें अप्लाई
UPSC Civil Services 2020: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 3 मार्च 2020 है।

UPSC Civil Services 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा 2020 और भारतीय वन सेवा 2020 प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2020 है। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक 2020 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर कल (सर्वर समय) शाम 6 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. इसके बाद होमपेज के 'ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC' पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद 'part I registration' पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद दिए हुए निर्देश ध्यानपूर्वक पढें और और 'yes' पर क्लिक करें।
स्टेप 5. इसके बाद मांगी हुई जानकारी और फीस जमा कर संबिट कर दें।
स्टेप 6. अंत में फार्म संबिट करने के बाद हार्डकॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपीएससी सीएसई 2020: प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में पेपर- I और पेपर- II शामिल हैं। ऑब्जेक्टिव टाइप में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंक की होगी। सामान्य अध्ययन के पेपर - II में एक उम्मीदवार को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों लाने की जरूरत होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए नकारात्मक आकलन किया जाएगा। एक गलत उत्तर क एक तिहाई अंक काटा जाएगा। पेपर -1 में प्रश्न सात अलग-अलग परीक्षा क्षेत्रों जैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इतिहास और संस्कृति, भूगोल, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और पारिस्थितिकी और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व आदि के सवाल पूछे जाते हैं।