UPSC CISF Recruitment 2020: यूपीएससी ने सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर आवेदन किए आमंत्रित, जल्द करें अप्लाई
UPSC CISF Assistant Commandants recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती 2020
UPSC CISF Assistant Commandants recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर 2020 शाम 6 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग के सत्यापन और आगे संचरण के लिए उम्मीदवारों को पते पर सीआईएसएफ सीआईएसएफ अधिकारियों को उचित चैनल के माध्यम से महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली 110003 पर ऑनलाइन-सबमिट किए गए आवेदन की एक हार्ड कॉपी भी देनी होगी।
यूपीएससी सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आयोग केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) की भर्ती के लिए 14 मार्च, 2021 को परीक्षा आयोजन करेगा। 23 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से सामान्य श्रेणी के लिए 18 पद, अनुसूचित जाति के लिए 3 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद निर्धारित हैं।