Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC CISF AC LDCE 2020: यूपीएससी सीआईएसएफ एसी एलडीसीई का नोटिफिकेशन इन दिन होगा जारी, upsc.gov.in से करें डाउनलोड

UPSC CISF AC LDCE 2020: यूपीएससी सीआईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 नोटिफिकेशन 4 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

UPSC CISF AC LDCE 2020: यूपीएससी सीआईएसएफ एसी एलडीसीई का नोटिफिकेशन इन दिन होगा जारी, upsc.gov.in से करें डाउनलोड
X
यूपीएसी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 नोटिफिकेशन

UPSC CISF AC LDCE 2020: यूपीएससी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (UPSC CISF AC LDCE Notification) कल यानि 4 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक यूपीएससी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 नोटिफिकेशन UPSC CISF AC LDCE 2020 Notification) ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर 4 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

यूपीएसी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई 2020 परीक्षा 1 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी।


यूपीएसी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 (UPSC CISF AC LDCE 2020) : आवेदन कैसे करें

अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार 4 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा आयोजित होने से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

यूपीएसी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 (UPSC CISF AC LDCE 2020) : चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षणों इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


यूपीएसी सीईएसएफ एसी एलडीसीई 2020 (UPSC CISF AC LDCE 2020): परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी सीआईएसएफलिखित परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे। प्रश्न पत्र में 2 भाग होंगे-एक में सामान्य क्षमता और पेशेवर कौशल शामिल होंगे और भाग 2 में निबंध, प्रीसिस लेखन और समझ शामिल होगी। पेपर 1 में कुल 150 MCQ प्रकार के प्रश्न होंगे जो कुल ढाई घंटे में पूरे होने हैं। पेपर 2 में कुल 100 अंक होंगे, जो 2 घंटे की कुल समयावधि में पूरा होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story