Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC CDS II Marks 2019: यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा के अंक हुए जारी, यहां से करें चेक

UPSC CDS II Marks 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) (II) परीक्षा 2019 में अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।

UPSC CDS II Marks 2019: यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा के अंक हुए जारी, यहां से करें चेक
X

यूपीएससी सीडीएस II 2019 

UPSC CDS II Marks 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) (II) परीक्षा 2019 में अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी सीडीएस II 2020 परीक्षा के फाइल रिजल्ट आयोग द्वारा 3 नवंबर को जारी किए गए थे।

इसके अलावा यूपीएससी सीडीएस II 2019 के परिणामों के आधार पर कुल 241 उम्मीदवार योग्य हैं। आयोग ने 8 सितंबर, 2019 (रविवार) को यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इसके अलावा, अंग्रेजी की यूपीएससी सीडीएस II उत्तर कुंजी 2019, जीके और एलीमेंट्री गणित आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई हैं।

यूपीएससी सीडीएस II अंक 2019: ऐसे करें चेक

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर अनुशंसित उम्मीदवारों के संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2019) अंक पर क्लिक करें।

अंक और रोल नंबर के साथ चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रदर्शित किए जाएंगे

सूची को ध्यान से देखें

इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लें।

यूपीएससी सीडीएस ii परीक्षा 2019: पदों का विवरण

कुल पद: 417

पद का नाम

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-पाठ्यक्रम: 45

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 225

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई: 15

और पढ़ें
Next Story