UPSC CDS I 2021: यूपीएससी सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 345 पदों पर होगी नियुक्ति
UPSC CDS I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) I, 2021 परीक्षा का ऑफिशियल नोटफिकेशन जारी कर दिया है।

UPSC CDS I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) I, 2021 परीक्षा का ऑफिशियल नोटफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल नोटफिकेशन के साथ ही आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 17 नवंबर 2020 को शाम 6.00 बजे बंद होगी। उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस (I) 2021 के लिए upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 345 खाली पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 28 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17 नवंबर 2020
यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा तिथि - 7 फरवरी 2020
पदों का विवरण:
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला -26
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- (प्री-फ्लाइंग) 32
अधिकारियों का प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) - 170
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई- 17
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
UPSC CDS I 2021 notification Pdf
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सेना / नौसेना / वायु सेना के रूप में पहली पसंद के साथ स्नातक एसएसबी में एसएसबी साक्षात्कार शुरू होने की तिथि पर स्नातक / अनंतिम प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के प्रमाण हैं।