Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPRVUNL Results 2019: यूपीआरवीयूएनएल रिजल्ट घोषित, uprvunl.org से करें चेक

UPRVUNL Results 2019: यूपीआरवीयूएनएल ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट - III समेत कई परीक्षों का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जारी कर दिया है।

UPRVUNL Results 2019: यूपीआरवीयूएनएल रिजल्ट घोषित, uprvunl.org से करें चेक
X
यूपीआरवीयूएल रिजल्ट 2019

UPRVUNL Results 2019: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पीड़न निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट (UPRVUNL Result) घोषित कर दिया है। यूपीआरवीयूएनएल जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट - III, केमिस्ट ग्रेड - II, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर चेक कर सेकत हैं।

जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, केमिस्ट ग्रेड - II, असिस्टेंट अकाउंटेंट सीबीटी परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है और जो ऑफिस असिस्टेंट - III (खाता) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें टाइप टेस्ट में भाग लेने की आवश्यक है। इन के लिए यह परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।


उम्मीदवार अपना यूपीआरवीयूएनएलएल रिजल्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। यूपीआरवीयूएनएल जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट - III, केमिस्ट ग्रेड - II, परीक्षा का रिजल्ट एक ही पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

UPRVUNL Result 2019 PDF


यूपीआरवीयूएल रिजल्ट 2019 (UPRVUNL Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार UPRVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर uprvunl.org जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिए हुए उस लिंक पर क्लिक करें जो यूपीआरवीयूएनएल जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, ऑफिस असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट - III, केमिस्ट ग्रेड - II रिजल्ट के बारे में बताता है।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

चरण 4. आप उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story