Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPPSC PCS Mains 2018 Result: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

UPPSC PCS Mains 2018 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीए मुख्य 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं।

UPPSC PCS Mains 2018 Result: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
X
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2018 रिजल्ट

UPPSC PCS Mains 2018 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीए मुख्य 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। वे सभी उम्मीदवार जो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब यूपी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य रिजल्ट 2018 चेक कर सकते हैं।

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 को हुआ था। यूपीपीएससी पीसीएस मेंस 2018 (UPPSC PCS Mains 2018) भर्ती परीक्षा कुल 988 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अलावा अगले चयन के लिए यानी इंटरव्यू के लिए कुल 2,669 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू और तिथियों का शेड्यूल आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

यूपीपीएससी पीसीएस मेंस 2018 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2018 रिजल्ट: ऐसे करें चेक

चरण 1. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग ऑन करें

चरण 2. होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जो यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2018 रिजल्ट के बारे में बताता है।

चरण 3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगी।

चरण 4. अपना रोल नंबर ध्यान से देखें

चरण 5. भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।

और पढ़ें
Next Story