Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPPCL AE Result 2020: यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट घोषित, upenergy.in से करें चेक

UPPCL AE Result 2020: यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upenergy in पर उपलब्ध है।

UPPCL AE Result 2020: यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट घोषित, upenergy.in से करें चेक
X
यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट 2020

UPPCL AE Result 2020: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट 2020 (UPPCL AE Result 2020) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार यूपीपीसीएल एई प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एई ट्रेनी पदों के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन 23 जनवरी, 24 और 25 जनवरी 2020 को किया गया था। जिसके लिए कुल पदों से दुगने उम्मीदवारों को शाॉर्टलिस्ट किया गया था। इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर 8 जनवरी 2020 को जारी किए गए थे। यूपीपीसीएल रिजल्ट उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।

यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और सविल इंजीनियरिंग) पदों के लिए 4 नवंबर और 5 नवंबर 2019 को आयोजित सीबीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 28 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था।


यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट 2020 (UPPCL AE Result 2020): ऐसे करें चेक

चरण 1 : सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।

चरण 2 : होम पेज पर उपलब्ध Vacancy/result सेक्शन पर क्लिक करें।

चरण 3 : नया पेज खुलेगा उसमें LIST OF SELECTED CANDIDATES ON THE POST OF "ASSISTANT ENGINEER (T) ELCTRICAL/ELECTRONICS & TELL/CS/IT AND CIVIL ENGG." AGAINST ADVT. 4/VSA/2019/AE लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4 : अब आपके सामने एई फाइल रिजल्ट एक पीडीएफ प्रारूप खुल जाएगा।

चरण 5 : उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर करें।

चरण 6 : सफल उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और और एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।


यूपीपीसीएल एई फाइनल रिजल्ट 2020 कट ऑफ

पद का नामसामान्यओबीसीएसीएसटीईडब्ल्यूएसडीएफएफपीएच
एई-इलेक्ट्रिकल 168.3125158.3125140.8255115.8750158.6875114.0625112.1535
एई - कंप्यूटर साइंस 162.8125148.6875131.062592.6875156.0000--
एई - इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन180.0625------
एई - सिविल 172.0625170.0000153.5000----








आपको बता दें कि पीपीसीएल ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के कुल 301 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 20 सिंतबर 2019 को जारी किया था। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2020 से शुरू हुई थी जो 14 अक्टूबर 2020 तक चली थी।

और पढ़ें
Next Story