UP TET Exam 2017: रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से कर सकते हैं रिजल्ट चेक

UP TET Exam 2017: रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से कर सकते हैं रिजल्ट चेक
X
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का परिणाम 15 दिसंबर शाम साढे चार बजे जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का परिणाम 15 दिसंबर को शाम साढे चार बजे जारी कर दिया है। बता दें कि UPTET 2017 की परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी।

इस परीक्षा का रिजल्ट 30 नवंबर को जारी होना था, परन्तु प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला चलने की वजह से रिजल्ट घोषित करने में देर हुई है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो upbasiceduboard.gov.in की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपी-टीईटी 2017 रिज्लट चेक करने के लिए यहा क्लिक करें।

यूपी-टीईटी 2017 परीक्षा में 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है। जबकि यूपी-टीईटी 2016 में 11.38 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत बढ़ने से शिक्षामित्रों को भी फायदा होते दिख रहा है।

यूपी में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना आवश्यक है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था, उनके लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया।

यूपी टीईटी 2017 में करीब 9,76,760 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और 8,08,348 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी इस परीक्षा में 89,863 अभ्यार्थी को सफलता मिली है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story