UP Police Clerk Computer Operator Exam Answer Key: यूपी पुलिस क्लर्क कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा आंसर की जारी, uppbpb.gov.in से करें डाउनलोड

UP Police Clerk Computer Operator Exam answer key:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने यूपी पुलिस (UP Police) क्लर्क (Clerk), कॉन्फिडेंशियल असिस्टेंट (Confidential Assistant), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और अकाउंटिंग (accounting) भर्ती परीक्षा की रिप्सपांस शीट (response sheet) और आंसर की (answer key) यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की (answer key) डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस (UP Police) क्लर्क (Clerk), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और लेखा आदि परीक्षा की आंसर की (answer key) के उत्तर पर किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह 5 जनवरी 2019 शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। आंसर की यूपी पुलिस (UP Police) की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 6 जनवरी 2019 तक उपलब्ध रहेंगी। आपत्ति यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन दर्ज कराई जाएगी।
यूपी पुलिस क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा आंसर की (UP Police Clerk, Computer Operator Exam answer key ): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आंसर की के लिए सबसे पहले यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर क्लिक करें।
चरण 2. फिर होमपेज पर, प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजी देखने तथा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
चरण 3. फिर अपना एप्लिकेशन नंबर, डीओबी, अपनी पोस्ट सलेक्ट करें और कैप्चा कोर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
चरण 4. आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
UP Police कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आसंर की हुई जारी, इन 3 स्टेप्स से करें चेक
आपको बता दें कि पुलिस क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखा और गोपनीय सहायक संवर्ग सेवाओं सहित कई पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) आयोजित हुई थी।
बता दें कि यूपी पुलिस के लेखा लिपिक गोपनीय सहायक संवर्ग और कंप्यूटर ग्रेड-ए के ऑपरेटर के 1426 पद हैं। जिनमें लिपिक, लेखा व गोपनीय सहायक संवर्ग के 760 और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 666 पद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- UP Police
- UP Police Clerk Computer Operator Exam answer key
- UPPRB
- UP Police Clerk
- uppbpb.gov.in
- Clerk
- Computer Operator Exam
- UP Police Recruitment
- up police Computer Operator answer key
- uppbpb.gov.in
- uppbpb clerk answer key
- uppbpb Clerk exam
- Career News
- यूपी पुलिस
- यूपी पुलिस क्लर्क कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा आंसर की
- यूपीपीबीपीबी
- यूपी पुलिस कंप�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS