यूपी सरकार जल्द ही स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए शुरू करेगी इंटर्नशिप योजना
यूपी सरकार द्वारा हाई स्कूल, इंटर और कॉलेज के स्नातकों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करने जा रही है। जिससे छात्रों को रोजगार में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक इंटर्नशिप योजना शुरू करेगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि यूपी सरकार रोजगार में मदद के लिए हाई स्कूल, इंटर और कॉलेज के स्नातकों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करेगी।
यूपी के सीएम ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में श्रम और रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित एक जॉब फेयर को संबोधित करते हुए कहा कि इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों के साथ इंटर्न करने का अवसर मिलेगा। एक वर्ष के 6 महीने के लिए इंटर्नशिप योजना में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को 2500 प्रति माह मानदेय के रूप में मिलेगा। जिसमें से 1500 केंद्र सरकार द्वारा और 1000 रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे
सीएमओ यूपी द्वारा जारी ट्विट में लिखा है कि युवाओं के लिए इंटर्नशिप की योजना लाई जा रही है। युवाओं को प्रत्येक बड़े संस्थान में HR Cell बनाकर इंटर्नशिप दी जाएगी। जिसके अंतर्गत 06 माह या साल भर की इंटर्नशिप के लिए 2500 रुपए की राशि जिसमे 1500 रुपए केंद्र सरकार और 1000 रुपए की राशि यूपी सरकार द्वारा दी जाएगी
आप धैर्य के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाइए, फिर इंटरव्यू देकर प्लेसमेंट की तैयारी कीजिए। ट्रेनिंग लेकर बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़िए। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में आपके साथ है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 9, 2020
यूपी सीएम ने यह भी कहा कि आप धैर्य के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाइए, फिर इंटरव्यू देकर प्लेसमेंट की तैयारी कीजिए। ट्रेनिंग लेकर बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़िए। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में आपके साथ है सरकार की प्राथमिकता राज्य की प्रत्येक तहसील में आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोलने की है जो युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटर्नशिप के पूरा होने के बाद सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने में भी मदद करेगी और इसके लिए एचआर सेल भी बनाई जाएगी। उन्होनें साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य पुलिस विभाग में 20 प्रतिशत लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती करने का फैसला किया है।