UP BTC 2015 Result: यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, 10 हजार से ज्यादा छात्र हुए पास

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर प्रदेश बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट 2015 (Uttar Pradesh Basic Training Certificate 2015) यूपी बीटीसी 2015 (UP BTC 2015) के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीटीसी 2015 तीसरे सेमेस्टर (BTC 2015 3rd Semester) की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट www.btcexam.in से देख सकते हैं।
बीटीसी 2015 तीसरे सेमेस्टर परीक्षा (BTC 2015 3rd Semeste Exam) में 12 हजार 900 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 10 हजार 778 छात्र पास हुए है। इस रिजल्ट में 2 हजार 72 परीक्षार्थी फेल हुए है। इस परीक्षा में कुल करीब 84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
बीटीसी 2015 (BTC 2015) के तीसरे सेमेस्टर परीक्षा में 16 शामिल नहीं हुए थे और 34 छात्रों का रिजल्ट रोक लिया गया है। बीटीसी 2015 तीसरे सेमेस्टर री चेक के लिए 6 हजार 289 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें से 932 छात्रों के रिजल्ट में संशोधन हुआ था और बाकी छात्रों के रिजल्ट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
बीटीसी कोर्स दो साल का होता है। इस परीक्षा में सफल छात्र, सहायक शिक्षक, पैराटीचर, और शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण उन उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जाता है जो कक्षा 1 से आठवीं के लिए शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं।
BTC 2015: परीक्षा की नई तिथि जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमिस्टर रिजल्ट (UP BTC 2015 3rd Semester Result) ऐसे करें चेक
चरण 1. यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमिस्टर रिजल्ट (UP BTC 2015 3rd Semester Result) देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.btcexam.in पर क्लिक करें।
चरण 2. यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमिस्टर रिजल्ट (UP BTC 2015 3rd Semester Result) देखने के लिए website पर जाने के बाद होम पेज पर 'UP BTC 2015 3rd Semester Result' पर जाएं।
चरण 3. यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमिस्टर रिजल्ट (UP BTC 2015 3rd Semester Result) देखने के लिए इसके बाद मांगी हुई जानकारी दर्ज कर संबिट कर दें।
चरण 4. यूपी बीटीसी 2015 तीसरे सेमिस्टर रिजल्ट (UP BTC 2015 3rd Semester Result) देखने के लिए अंतिम चरण में रिजल्ट खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 12 दिसंबर 2018 को बीटीसी 2015 चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया है। जिन छात्रों ने अभी बीटीसी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट चेक नहीं किया वे इस लिंक से http://www.btcexam.in/BTC15REPORTS/Searchbtc15marksheet.aspx?STAT=04 डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- UP BTC Result
- UP BTC 2015 3rd Semester Results
- BTC 2015 Result
- UP BTC 2015
- UP BTC 2015 Result
- UPBTC
- www.btcexam.in
- btcexam.in
- Basic Training Certificate 2015
- BTC 2015 3rd Semeste Exam
- UP BTC 2015 3rd Semester
- BTC Result
- UP BTC 4th Semester Result
- up btc exam
- exam results News
- exam results News in Hindi
- Latest exam results News
- up btc result news
- UP BTC Result 2018
- Basic education department Uttar Pradesh
- यूपी बीटीसी 2015 रिजल्ट
- यूपी बीटीस
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS