UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी ने किया टॉप

UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी ने किया टॉप
X
UP Board 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट टॉपर लिस्ट की घोषणा कर दी है। यूपीएमएसपी कक्षा 12 का रिजल्ट टॉपर्स के नाम की घोषणा के साथ घोषित किया गया है।

UP Board 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट टॉपर लिस्ट की घोषणा कर दी है। यूपीएमएसपी कक्षा 12 का रिजल्ट टॉपर्स के नाम की घोषणा के साथ घोषित किया गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यूपीएमएसपी की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12वीं की टॉपर्स की लिस्ट में दिव्यांशी ने टॉप किया है। उसने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं। संयुक्त रूप से 2 छात्र दूसरे स्थान पर हैं, प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए हैं, दोनों उम्मीदवारों ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33 है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। इस साल उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक

चरण 1. यूपी रिजल्ट की ऑफिशियल साइट upresults.nic.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

चरण 4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

चरण 6. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story