यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आउट, छात्राओं का दबदबा बरकरार

यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आउट, छात्राओं का दबदबा बरकरार
X
इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में 31,27,066 छात्र शामिल हुए हैं।
आगरा. उत्तर प्रदेश बोर्ड बारहवीं 2014 के नतीजे रविवार को घोषित हो गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट
इन लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर वेबसाइट पर डालना होगा।

यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट रविवार दोपहर 12.30 बजे तक घोषित कर दिया गया। रिजल्‍ट माध्‍यमिक परिषद की प्रभारी निदेश शैल यादव ने घोषित किया। इसमें राज्य के कुल 92.21 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार भी 95.13 फीसदी परिणाम के साथ लड़कियों ने बाजी मारी है, जबकि कुल 89.81 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

यूपी में बाराबंकी के रामसेवक स्मारक गर्ल्‍स इंटर कॉलेज की छात्राएं दीक्षा वर्मा और रिया वर्मा संयुक्‍त रूप से 97.4 के साथ पहले स्‍थान पर हैं। वहीं, बाराबंकी के रानी लक्ष्‍मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा रेशु वर्मा और तनुश्री वर्मा संयुक्‍त रूप से 97 फीसदी के साथ दूसरे स्‍थान पर रहीं। तीसरे स्‍थान पर 96.8 फीसदी अंको के साथ पांच लोगों का कब्‍जा रहा। इनमें शिवराज सिंह, पूजा यादव, विजयाश्री वाजपेयी, अर्चिता प्रजापति और पल्‍लवी गुप्‍ता रहीं।

बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र शिवराज सिंह लड़कों में पहले स्‍थान पर रहे हैं। बताते चलें कि परीक्षा तीन मार्च से चार अप्रैल तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए 31 लाख 27 हजार 66 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार परीक्षार्थियों को एनआइसी द्वारा ई-मेल के माध्यम से भी रिजल्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही विद्यालय अपने जिले के एनआइसी कार्यालय से परीक्षाफल प्राप्त कर सकेंगे।

गौरतलब है कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 30 मई को आएगा। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च से 21 मार्च तक चली थीं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच दो चरणों में हुईं थी। बोर्ड परीक्षा के लिए 71 लाख 20 हजार 265 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें 39 लाख 93 हजार 199 परीक्षार्थी हाईस्कूल के थे। परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में लगभग 10 हजार 500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। साथ ही 10वीं और 12वीं में लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, क्या रहा था पिछली बार यूपी बोर्ड का हाल -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story