UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, प्रिंस पटेल ने 586 अंक प्राप्त कर किया टॉप

UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, प्रिंस पटेल ने 586 अंक प्राप्त कर किया टॉप
X
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इस साल कुल 51,92,689 छात्रों ने उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2022 में पास प्रतिशत 88.18 प्रतिशत है। लड़कियों ने 91.69 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25 फीसदी है। अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर में पढ़ने वाले प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल की फाइनल परीक्षा में 600 में से 586 अंक हासिल कर टॉप किया है।

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा ने दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों लड़कियों को 600 में से 585 अंक मिले हैं। पिछले साल यूपीएमएसपी के 100 साल के इतिहास में पहली बार 100% पास रेट था। निदेशक मंडल ने सभी को प्रमोट करने पर सहमति जताई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story