UP Board Results 2020: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
UP Board Results 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (PUPMSE) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कल यानी 27 जून को घोषित किए जाएंगे।

UP Board Results 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कल यानी 27 जून को की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 कल घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक प्रेस कांफेंस करेंगे, जिसमें परिणाम घोषित किए जाएंगे।
शुक्ला ने कहा कि जहां सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं, वहीं यूपी बोर्ड ने समय पर परीक्षाएं पूरी कर लीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड समय में 1.2 लाख शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन की गई 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ कॉपिया प्राप्त हुई है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुईं। कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च को 12 कार्य दिवसों में संपन्न हुई जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च को 15 कार्य दिवसों में समाप्त हुईं।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2020 ऐसे कर पाएंगे चेक
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 5.61 मिलियन (56.1 लाख) से अधिक छात्र उपस्थित हुए। उनमें से 3.02 मिलियन हाईस्कूल और 2.58 मिलियन इंटरमीडिएट परीक्षाओं में थे। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि हाई स्कूल में 1.66 मिलियन लड़के और 1.36 मिलियन छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं और इंटरमीडिएट में 1.46 मिलियन लड़कों और 1.12 मिलियन लड़कियों ने परीक्षाएं दी थी।