UGC NET 2021: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 अगस्त 2021 को यूजीसी नेट जून 2021 (UGC NET June 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 सितंबर 2021 तक है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार एजेंसी ने यूजीसी नेट के लिए दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा को मर्ज कर दिया है। परीक्षा अब सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित की जाएगी। दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 चक्र के यूजीसी-नेट के लिए पंजीकरण किया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वे भी अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
यूजीसी नेट 2021: पूरा शेड्यूल
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 10 अगस्त, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 5 सितंबर, 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 6 सितंबर, 2021
विवरण का सुधार - 7 सितंबर से 12 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथियां - 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021
दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों चक्रों के यूजीसी-नेट दोनों के जेआरएफ के स्लॉट मर्ज किए जाएंगे, जबकि जेआरएफ के विषय-वार सह श्रेणी-वार आवंटन की कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहेगी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS