UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ugcnet.nta.nic.in से करें चेक

UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ugcnet.nta.nic.in से करें चेक
X
UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2019 का रिजल्ट कल यानि 31 दिसंबर 2019 को घोषित किया जाएगा।

UGC NET Result 2019: यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) 2019 दिसंबर परिणाम (UGC NET December Result) 31 दिसंबर, 2019 तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए जाएंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अपने स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 81 विषयों को कवर करते हुए 10, 34,872 उम्मीदवारों के लिए 2 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2019 तक यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा आयोजित की थी। यूजीसी नेट 2019 परीक्षा को 219 शहरों में 700 केंद्रों में आयोजित किया गया था। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के रिजल्ट 31 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी जाती है।


यूजीसी की ओर से, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) केवल भारतीय प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए आयोजित की जाती है और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता।

यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2019 (UGC NET December Result 2019) चेक करने की प्रक्रिया

चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉग इन करें।

चरण 2. वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर दिए गए उस लिंक पर जाएं जो "UGC NET DECEMBER REASULT 2019 के बारें कहता है।

चरण 3. एसके बाद नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा। उसमें अपना यूजीसी नेट एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट पर क्लिक करें

चरण 4. आपका यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2019 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

चरण 5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट लें।


मल्टी-शिफ्ट पेपर के लिए, उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न शिफ्ट या सत्रों में प्राप्त किए गए कच्चे अंकों को एनटीए स्कोर (पर्सेंटाइल) में बदल दिया जाएगा। एनटीए स्कोर पर अपनाई जा रही विस्तृत प्रक्रिया एनटीए की वेबसाइट पर परसेंटाइल स्कोर के आधार पर सामान्यीकरण प्रक्रिया पर उपलब्ध है

यदि बहु-शिफ्ट में एक विषय परीक्षा आयोजित की जाती है, तो एनटीए स्कोर की गणना एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कच्चे अंकों के अनुसार की जाएगी। सभी शिफ्टों या सत्रों के लिए रॉ मार्क्स के लिए परिकलित NTA स्कोर आवंटन तय करने के लिए आगे की प्रक्रिया के लिए विलय कर दिया जाएगा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story