UGC NET 2020: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा हुई स्थगित, जानें कब घोषित होगी नई तारीख

UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया। देश में कोविड -19 मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के शुरू होने से कम से कम 15 दिनों पहले परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
एनटीए ने इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है जारी नोटिस के मुताबिक कोविड के दौरान उम्मीदवारों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रीडॉ रमेश पोखिरियाल निशंक ने डीजी एनटीए को यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित करने की सलाह दी है।
यूजीसी-नेट परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। हालांकि 2020 में कोविड -19 महामारी के कारण साल 2020 की परीक्षा में देरी हुई और 2020 सितंबर को स्थगित कर दिया गया और फिर 2020 दिसंबर को फिर से 2020 तक स्थगित होना पड़ा और अब मई के लिए निर्धारित किया गया था।
देश में कोविड -19 स्थिति को देखते हुए एनटीए द्वारा पहले जेईई मेन अप्रैल परीक्षा स्थगित कर दिया था। जेईई मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल 28 और 30 को आयोजित होनी थी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS