UGC NET Answer Key 2020: यूजीसी नेट नवंबर परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UGC NET Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को यूजीसी नेट आंसर की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका जारी की कर दी है।

यूजीसी नेट आंसर की 2020
UGC NET Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को यूजीसी नेट आंसर की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका जारी की कर दी है। जो उम्मीदवार 4 से 13 नवंबर के बीच परीक्षा में शामिल हुए थे, उम्मीदवार आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। एनटीए ने नवंबर में कुल 26 नेट पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की है
एनटीए ने 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की थी। इस महीने की शुरुआत में एनटीए ने 24 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले प्रश्नपत्रों की आंसर की जारी की थी।
अभ्यर्थी 18 नवंबर की शाम 6 बजे तक किसी भी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक आंसर की के लिए 1000 रुपये की राशि का भुगतान करके अपने अभ्यावेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करने होंगे। यदि विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन पर आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा। ।
यूजीसी नेट आंसर की 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों को अपनी प्रतिक्रिया आईडी और आंसर की डाउनलोड करने के लिए यूजीसी-नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। आंसर की को चुनौती देने के लिए एक लिंक भी उसी वेब पेज पर उपलब्ध होगा।