UGC NET 2021: यूजीसी नेट फेज II परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें चेक

UGC NET 2021: यूजीसी नेट फेज II परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें चेक
X
UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए चरण II और पुनर्निर्धारित (चक्रवात 'जवाद' के कारण) चरण I के विषयों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है।
विज्ञापन

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए फेज II और पुनर्निर्धारित (चक्रवात 'जवाद' के कारण) चरण I के विषयों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं

यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा का फेज II 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला है। श्रम कल्याण, सामाजिक कार्य, ओडिया और तेलुगु सहित चरण I के पुनर्निर्धारित पेपर 30 दिसंबर, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 और दिसंबर 1, 3, 4 और 5 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

यूजीसी-नेट हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। कोविड-19 के मद्देनजर दिसंबर 2020 यूजीसी नेट के स्थगित होने के कारण जून 2021 यूजीसी नेट के शेड्यूल में देरी हुई है। यूजीसी-नेट परीक्षा चक्रों को नियमित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी की सहमति से दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों चक्रों का विलय कर दिया है ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन