UGC Net Exam 2018: एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव

UGC Net Exam 2018: एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव
X
कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पानें वाले अभ्यार्थियों के लिए यूजीसी ने अच्छी खबर दी है।

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पानें वाले अभ्यार्थियों के लिए यूजीसी ने अच्छी खबर दी है। यूजीसी ने नेट के लिए 2018 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न और उम्र सीमा और परीक्षा के समय में बड़ा बदलाव किया है।

यह भी पढ़ेंः CBSE का फरमान: गणित और बायो के स्टूडेंट्स नहीं दे सकेंगे NEET Exam

दो पेपर होगे

इस बार नए पैटर्न पर परीक्षा होगी। इसके अनुसार तीन की जगह केवल दो ही परीक्षाएं अभ्यर्थियों को देने होंगे। बता दें, पहला पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे और जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे।

दूसरा पेपर 200 नंबर का होगा जिसमें 100 सवाल होंगे और सभी सवालों को करना अनिवार्य होगा।

दोनों परीक्षा का समय

यू.जी.सी. ने जूनियर रिसर्च फैलो (जे.आर.एफ.) के लिए आयोजित हो रही परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा और दूसरा पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। अब ये दोनों पेपर 3 घंटे के होंगे।की होगी।

यह भी पढ़ेंः NEET Exam 2018: इन टॉपिक्स पर करें फोकस, टुकड़ों में बांटकर पढ़ें पूरा सिलेबस

साल में दो बार परीक्षा

यू.जी.सी. नेट अब साल में 2 बार होगा। पिछले वर्ष, 2017 में नेट साल में एक बार हुआ था। लेकिन वर्ष, 2018 में एक बार फिर से नेट साल में 2 बार करवाने का निर्णय लिया गया है।

आयु सीमा बढाई

सीबीएसई ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी कि जेआरएफ में शामिल होने के युवाओं को बड़ी राहत दी है। यू.जी.सी. ने जूनियर रिसर्च फैलो (जे.आर.एफ.) के लिए निर्धारित आयु सीमा में संशोधन करते हुए इसे 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया है।

आपको बतादें कि यूजीसी नेट 2018 की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी। अभ्यार्थी आवेदन की फीस 6 अप्रैल तक जमा करा सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story