UGC Guidelines: छात्र अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री, UGC ने जारी की गाइडलाइंस, जानें पूरी स्कीम

UGC Guidelines: छात्र अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री, UGC ने जारी की गाइडलाइंस, जानें पूरी स्कीम
X
Two Degree Programs Together: इस एकेडमिक सेशन से स्टूडेंट्स दो डिग्री प्रोग्राम्स की पढ़ाई फिजिकल मोड में एक साथ कर सकेंगे। यूजीसी ने इसके लिए गाइलाइंस जारी कर दी हैं।

UGC Guidelines: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीते दिनों छात्रों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब छात्र इस शैक्षणिक सत्र से एकसाथ दो डिग्री ले सकेंगे। यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों को एक साथ दो शैक्षणिक डिग्री लेने वाले छात्रों की सुविधा के लिए वैधानिक बदलाव करने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। यूजीसी ने इसी के साथ प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, पीएचडी व विदेशी छात्रों के लिए ज्यादा सीटों पर दाखिले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

UGC Guidelines: ये होंगी शर्तें

यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों का अब फिजिकल मोड में दो Full Time Academic Program के नियम को जारी कर दिया गया है। छात्र अब दो कोर्सेस को एक साख कर सकेंगे। बशर्ते यह है कि इस दौरान एक डिग्री की पढ़ाई दूसरी डिग्री के पढ़ाई को बाधित न करें। हालांकि यह पीएचडी कार्यक्रमों के लिए लागू नहीं किया गया है।

UGC Guidelines: विदेशी छात्रों के लिए अतिरिक्त 25 फीसदी सीटें

यूजीसी ने कहा कि देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को अब विदेशी छात्रों के लिए 25 प्रतिशत ज्यादा सीटें लागू करने की अनुमति होगी और उनके लिए पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया अपनानी होगी। बता दें कि भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश और सुपरन्यूमेरी सीटों के लिए दिशानिर्देश का मसौदा पिछले महीने सार्वजनिक डोमेन में रखा गया था और अब इसे अधिसूचित किया गया है।

UGC Guidelines: अब प्रोफेशनल प्रोफेसर बनकर दे सकेंगे सेवाएं

प्रोफेसर आफ प्रैक्टिस को लेकर भी अब नए दिशानिर्देश जारी किए गए है। अब 15 साल से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों को बिना अकेडमिक डिग्री प्रोफेसर बनने का मौका मिल सकता है। वे एक या दो साल तक प्रोफेसर बनकर सेवाएं दे सकेंगे।

UGC Guidelines: योजना में तेजी लाने को कहा

यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) से पहले भी अपने वैधानिक निकायों के अनुसार छात्रों को एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रम करने की अनुमति देने के लिए तैयारी करने को कहा था। अब यूजीसी ने गाइडलाइन जारी कर के एक बार फिर अनुरोध किया है कि छात्रों के हित में उक्त योजना का कार्यान्वयन तेज किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story