TNUSRB Recruitment 2019 : 8826 पद पर टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स

TNUSRB Recruitment 2019 : 8826 पद पर टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स
X
TNUSRB Recruitment 2019 : तमिलनाडु वर्दीबद्ध सेवा भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Uniformed Service Recruitment Board) ने कांस्टेबल (Constable) और जेल वार्डन (Jail Warden) समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

TNUSRB Recruitment 2019 : तमिलनाडु वर्दीबद्ध सेवा भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Uniformed Service Recruitment Board) ने कांस्टेबल (Constable) और जेल वार्डन (Jail Warden) समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019) के माध्यम से कुल 8826 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 मार्च 2019 से टीएनयूएसआरबी (TNUSRB) की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrbonline.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019) के तहत कांस्टेबल ग्रेड -1 ( आर्मेड फोर्स), कांस्टेबल ग्रेड -2 (स्पेशल फोर्स), जेल वार्डन ग्रेड -2 और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से 10 वीं पास हो।

टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019) के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।

टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019): के लिए पदों की संख्या

विभाग - तमिलनाडु वर्दीबद्ध सेवा भर्ती बोर्ड

पद का नाम - कांस्टेबल जेल वार्डन, फायरमैन

कुल पदों की संख्या - 8826 पद

कांस्टेबल ग्रेड -1 ( आर्मेड फोर्स) - 2465 पद

कांस्टेबल ग्रेड -2 (स्पेशल फोर्स) - 5962 पद

जेल वार्डन ग्रेड -2 - 208 पद

फायरमैन - 191 पद

टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019): के लिए शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता - इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा - उम्मीदवार की इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।

नियुक्ति का स्थान - तमिलनाडू

चयन प्रक्रिया - इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

फीस - इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 130 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2019 टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019) के लिए आवेदन इस तरह से करें

योग्य उम्मीदवार टीएनयूएसआरबी भर्ती 2019 (TNUSRB Recruitment 2019) के लिए आरआरबी वेबसाइट्स tnusrbonline.org पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 8 मार्च 2019

आवेदन की करने की अंतिम तिथि - 8 अप्रैल 2019

महत्वपूर्ण लिंक

नोटफिकेशन लिंक - यहां क्लिक करें।

आवेदन लिंक के लिए - यहां क्लिक करें।

नोट - इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story