TNPSC Group II Main Result 2019: टीएनपीएससी सिविल सेवा ग्रुप II मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा Direct link-tnpsc.gov.in

TNPSC Group II Main Result 2019: टीएनपीएससी सिविल सेवा ग्रुप II मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा Direct link-tnpsc.gov.in
X
TNPSC Group II Main Result 2019: टीएनपीएससी सिविल सेवा ग्रुप II मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी कर दिया है।

TNPSC Group II Main Result 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा ग्रुप - II मुख्य लिखित परीक्षा 2019 के रिजल्ट (TNPSC Group II Main Exam Result) घोषित कर दिए हैं। टीएनपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट 2019 (TNPSC Group II Main Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट http://tnpsc.gov.in/ पर उपलब्ध है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टीएनपीएससी संयुक्त सिविल सेवा ग्रुप - II सेवा परीक्षा 2019 23 फरवरी 2019 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। टीएनपीएससी ग्रुप II मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पात्र माना जाएगा।


टीएनपीएससी ग्रुप II इंटरव्यू का आयोजन तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) रोड, चेन्नई के कार्यालय में 6 नवंबर से 30 नवंबर, 2019 तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।


टीएनपीएससी ग्रुप II मुख्य रिजल्ट 2019 (TNPSC Group II Main Result 2019: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए Results टैब पर क्लिक करें।

चरण 3: टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें दिख रहे POSTS INCLUDED IN COMBINED CIVIL SERVICES EXAMINATION-II (GROUP -II SERVICES)(MAIN WRITTEN EXAMINATION) लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ दस्तावेज़ डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: उम्मीदवार Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर खोजें

चरण 6: पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें।

TNPSC Group II Main Exam Result 2019 PDF


तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) का उद्देश्य लगातार एक सार्वजनिक सेवा का निर्माण और पोषण करना है, जो स्वतंत्र, निष्पक्ष, नैतिक, प्रभावी और सरकार के सामने आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम और पर्याप्त हो। विशेष रूप से बड़े और हाशिये के वर्गों में जनता की बढ़ती अपेक्षाओं के प्रति उत्तरदायी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story