SSC Stenographer Group C, D 2020: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स
SSC Stenographer Group C, D Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी भर्ती 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

SSC Stenographer Group C, D Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी भर्ती 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आज यानी 10 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई है जो 4 नवंबर 2020 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी भर्ती 2020 के लिए वैकेंसी की संख्या बाद में निर्धारित की जाएगी।
एसएससी स्टेनोग्राफर सी डी 2020 नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षण को साफ़ करना होगा। सीबीटी और कौशल परीक्षा दोनों में उत्तीर्ण होने वालों को दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। इसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। प्रश्नों में तीन खंड शामिल होंगे - सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और समझ।
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला / एससी / एसटी / ईएसएम / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।