SSC Selection Post Answer Key 2019: एसएससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की 2019 हुई जारी, ssc.nic.in से करें आपत्ति दर्ज

SSC Selection Post Answer Key 2019: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा (ssc selection post exam) की आंसर की (SSC Selection Post Answer Key) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी है। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 6 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की 2019 (SSC Selection Post Answer Key 2019) देख सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सलेक्शन पोस्ट फेज 6 के लिए लिखित परीक्षा 16 जनवरी से 18 जनवरी 2019 तक आयोजित कराई थी। एसससी ने आंसर की के साथ-साथ रिपॉन्स शीट भी जारी की है। उम्मीदवार रेस्पॉन्सशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी ने एसएससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की 2019 के उत्तर पर किसी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वे उम्मीदवार 6 मार्च 2019 शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते है। उम्मीदवार को हर आपत्ति का 100 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से फीस देनी होगी।
एसएससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की 2019 (SSC Selection Post Answer Key 2019) पर ऐसे करें आपत्ति दर्ज
चरण 1. सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. इसके बाद होम पेज पर दिए हुए Tentative Answer Key, challenges for Phase-VI/2018 Selection Post Examination लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगा उसमें Link for candidate’s Response Sheets, tentative Answer Keys and Submission for Challenges होगा उस पर क्लिक करें।
चरण 4. फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें।
चरण 5. इसके बाद जिस सवाल पर आपत्ति दर्ज करनी उस का मांगी हुई डिटेल्स भर कर और फीस जमा कर संबिट कर दें।
एसएससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की फीस वापस नहीं होगी, लेकिन यदि उम्मीदवार ने जिस सवाल पर आपत्ति दर्ज कराई है वह आपत्ति सही निकली तो उम्मीदवार की फीस वापस कर दी जाएगी। इसका फैसला आयोग द्वारा किया जाएगा।
उम्मीदवार को एसससी सलेक्शन पोस्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए साक्ष्य आपत्ति दर्ज करते समय स्क्रैन करने होंगे। साक्ष्य न होने पर और निर्धारित समय के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- ssc selection post answer key 2019
- ssc
- ssc selection post answer key
- ssc.nic.in
- ssc selection post vi answer key 2019
- ssc selection post answer key date
- ssc selection post ssc selection post phase 6 answer key 2019
- ssc selection post answer key phase 6
- ssc selection post exam
- Staff Selection Commission
- career news
- एसएससी सिलेक्शन पोस्ट आंसर की 2019
- एसएससी
- एसएससी सिलेक्शन पोस्ट आंसर क�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS