SSC MTS Result 2020: एसएससी एमटीएस पेपर 2 का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
SSC MTS Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

एसएससी एमटीएस पेपर 2 रिजल्ट 2020
SSC MTS Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं। एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा 26 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी
18-23 वर्ष आयु वर्ग के कुल 17004 और 18-27 वर्ष आयु वर्ग के 3898 उम्मीदवारों ने दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हता प्राप्त की है। एसएससी एमटीएस पेपर- II में क्वालीफाइंग या कट-ऑफ अंक 20 अंकों के रूप में तय किए गए हैं, यानी यूआर श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 17.5 अंक यानी 35 प्रतिशत हैं।
एसएससी ने एमटीएस के पेपर 1 की परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक आयोजित की थी और परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया गया था। कुल 1,20,713 अभ्यर्थी पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। पेपर 2 के लिए केवल 96478 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे परीक्षा।
एसएससी एमटीएस परिणाम 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2. अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉगिन करें
चरण 3. एसएससी एमटीएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
चरण 4. आपका एसएससी एमटीएस पेपर 2 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।