SSC CHSL Exam 2022: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के आवेदन की स्थिति हुई जारी, यहां से करें चेक

SSC CHSL Exam 2022: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के आवेदन की स्थिति हुई जारी, यहां से करें चेक
X
SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है।

SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है। अब तक आयोग ने एसएससी दक्षिणी क्षेत्र (एसआर) के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022 आवेदन स्थिति जारी की है।

शेड्यूल के अनुसार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 24 मई से 10 जून तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I), डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर- II), और स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट (टियर- III) शामिल होंगे।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का टाइम टेबल और शहर/परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी परीक्षा की तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड की जाएगी। साथ ही प्रवेश प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से लगभग 3-7 दिन पूर्व संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लाना होगा।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एसएससी सीएचएसएल आवेदन स्थिति 2022: ऐसे करें चेक

चरण 1: एसएससी एसआर की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट - sscsr.gov.in पर लॉग ऑन करें।

चरण 2: होमपेज पर, 'संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 - आवेदन की स्थिति जानें' पर क्लिक करें।

चरण 3: दिए गए स्थान में अपना 'ऑनलाइन पंजीकरण संख्या' और 'जन्म तिथि' दर्ज करें।

चरण 4: 'आवेदन की स्थिति जानें' पर क्लिक करें।

चरण 5: आपकी एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।

चरण 6: इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022: परीक्षा पैटर्न

टियर- I परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। भाग- II, III और IV के लिए प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

वेतनमान:

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए): वेतन स्तर -2 (19,900 रुपये- 63,200 रुपये)

डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये)

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर -4 (25,500 रुपये- 81,100 रुपये) और स्तर -5 (29,200 रुपये- 92,300 रुपये)

डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड 'ए': वेतन स्तर -4 (25,500 रुपये- 81,100 रुपये)।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story