SSC CHSL Skill Test 2019: एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से करें चेक

SSC CHSL Skill test 2019 Results: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल स्किल टेस्ट 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है। स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट) में आयोग द्वारा निर्धारित कट-ऑफ के आधार पर कुल 13,088 उम्मीदवारों ने दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त की है।
सभी पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित होना आवश्यक है। दस्तावेज़ सत्यापन के संचालन के लिए कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।
एसएससी सीएचएसएल 2019 रिजल्ट: ऐसे करें चेक
चरण 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
चरण 3: सबमिट पर क्लिक करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
चरण 4: इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
एसएससी ने 30 सितंबर 2021 को एसएससी सीएचएसएल टियर- II 2019 के रिजल्ट घोषित किए थे, कुल 28,508 उम्मीदवारों को केवल टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, क्योंकि डीईओ के पद के लिए कोई वैकेंसियां उपलब्ध नहीं थीं।
टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवारों की त्रुटि प्रतिशत विवरण 9 मार्च 2022 को एसएससी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह सुविधा 9 मार्च से 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS