SSC CHSL 2019: एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवदेन की अंतिम तिथि पास, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

SSC CHSL 2019: एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवदेन की अंतिम तिथि पास, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
X
SSC CHSL 2019: एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशिय वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2019: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दी जाएगी। एसएससी सीएचएसएल 2019 (SSC CHSL 2019) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी क एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन नहीं किया, उन्हें जल्द से जल्द एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन करने की सलाह दी जाती है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारी ट्रैफिक के वजह से अंतिम समय में वेबसाइट डाउनलोड होने की संभावना रहती है, इसलिए उम्मीदवारों सर्वर पर अंतिम समय में भीड़ और आवेदन में तकनीकी देरी से बचने की सलाह दी जाती है।

पात्रता को समझने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2019 ऑफिशियल नोटिफकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है। एसएससी सीएचएसएल के लिए पात्रता मानदंड 12वीं पास योग्यता और 18 से 27 साल के बीच आयु सीमा है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।


एसएससी सीएचएसएल 2019 (SSC CHSL 2019): ऐसे करें आवेदन

चरण 1. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसािट ssc.nic.in पर जाना होगा।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे , लॉग इन पेज में न्यू यूजर लिंक पर क्लिक करें। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पंजीकरण करवा लिया है, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।

चरण 3. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी हई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान करें।

चरण 5. अंत में आवेदन फॉर्म को चेक कर लें और सेव कर दें।


एसएससी सीएचएसएल 2019 (SSC CHSL 2019): आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होती है। आवश्यक दस्तावेजों जैसे मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता केवल दस्तावेज सत्यापन के समय होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story