Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SSC CHSL Tier II Result 2018: एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट घोषित, ssc.nic.in से करें चेक

SSC CHSL Tier II Result 2018: एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।

SSC CHSL Tier II Result 2018: एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट घोषित, ssc.nic.in से करें चेक
X
एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट

SSC CHSL Tier II Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (CHSL) टियर II परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2020 (मंगलवार) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एसएससी टियर II परीक्षा 29 सितंबर, 2019 से आयोजित की गई थी और इस भर्ती कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे। जिनमें से दो हो चुके है और अब तीसरा यानी अंतिम राउंड कौशल परीक्षण का होगा। इस राउंड में वे उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंन टियर II परीक्षा पास की है।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित कट ऑफ के आधार प 37 उम्मीदवारों ने सी और एजी के अलावा अन्य विभागों में डीईओ के पदों के लिए डीईएसटी के लिए चयनित किया गया है। लगभग 1741 उम्मीदवारों ने सी और एजी सी और एजी में डीईओ के पदों के लिए डीईएसटी के लिए के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और 30,822 उम्मीदवारों ने पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट, एलडीसी आदि के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट के लिए सफलता हासिल की है।


एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट: ऐसे करें चेक

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर II रिजल्ट बताने वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में रिजल्ट खुल जाएगा।

चरण 4. उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर लें। के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

चरण 5. उसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।


एलडीसी और जेएसए के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1900 रुपये ग्रेड पे के अलावा 5,200 रुपए से 20,200 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। पीए, एसए के लिए - 2400 रुपये ग्रेड पे के अलावा 5200 रुपए से 20,200 रुपए और डीईओ के पद पर वेतनमान 5200 रुपये से 20200 रुपये और ग्रेड पे 2400 रुपये मिलेगा। यह सीएचएसएल परीक्षा कक्षा 12 पास छात्रों को पीए, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजनल क्लर्क और अन्य सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।

और पढ़ें
Next Story