SSC CGL 2019 : एसएससी सीजीएल 2019 आवेदन स्थिति के लिए लिंक हुआ एक्टिव, ऐसे करें चेक
SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल 2019 परीक्षा के आवदेन की स्थिति चेक करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने लिंक चालू कर दिया है।

SSC CGL 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर -1 परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। एसएससी ने अभी एसएससी सीजीएल 2020 के लिए सफल और रिजेक्ट उम्मीदवारों के आवेदन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलोड किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट sscnwr.org जाकर अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं वे एसएससी सीजीएल 2019 के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे। भर्ती परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 तक आयोजित की जानी है। टियर -1 परीक्षा 100 प्रश्न परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे। टियर I परीक्षा को पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।
एसएससी सीजीएल 2019 आवेदन स्थिति (SSC CGL 2019 Application Status): ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटों sscnwr.org पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उलब्ध PROVISIONALLY ACCEPTED / REJECTED CANDIDATES -- COMBINED GRADUATE LEVEL(TIER-I) EXAM. 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, माता का नाम और जन्मतिथि डालकर सर्च स्टेटस पर क्लिक करें।
चरण 4:आपके आवेदन की स्थिथि आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 5: उम्मीदवार चेक कर लें।
कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए समूह बा और सी स्तर के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है। भर्ती की सभी परीक्षाओं को क्लियर करने वालों को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये या 44,900 से 1,42,400 रुपये या 35,400 से 1,12,400 रुपये - पदों के आधार पर काम पर रखा जाएगा।