RSMSSB PTI Result 2019: आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 घोषित, rsmssb.rajasthan.gov.in से करें चेक

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board) ने आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (RSMSSB PTI Result) और कट ऑफ (RSMSSB PTI Cut Off) जारी कर दी हैं। आरएसएमएसएसबी पीटीआई परीक्षा (RSMSSB PTI Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी ने पीटीआई भर्ती (RSMSSB PTI Recruitment 2018) की परीक्षा का 30 सितंबर 2018 को दो पालियों में राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई थी। इस भर्ती के माध्यम से पीटीआई के कुल 4500 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 570 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के लिए और 3930 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) के लिए हैं।
आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन के लिए श्रेणीवार विज्ञापति पदों की वरीयता के अनुसार डेढ़ गुना उम्मीदवार सफल हुए हैं। इन उम्मीदवारों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के पश्चात पात्र पाए गए उम्मीदवारों में से वरीयता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 (RSMSSB PTI Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1. आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 (RSMSSB PTI Result 2019) चेक करने के लिए सबसे पहले RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
चरण 2. आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 (RSMSSB PTI Result 2019) चेक करने के लिए होम पेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 (RSMSSB PTI Result 2019) चेकइसके बाद "PTI 2018: Result and Cut Off Marks of PTI Exam 2018" लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019 (RSMSSB PTI Result 2019) चेक करने के लिए अंतिम चरण में पीडीएफ फाइनल खुल जाएगी, उसमें अपना रोल नंबर खोज लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 5 मई 2018 का जारी किया था, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2018 से शुरू हुई थी और जो 29 जून 2018 तक चली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- RSMSSB PTI Result 2019
- RSMSSB
- Rajasthan Subordinate Ministerial Service Selection Board
- RSMSSB PTI Result
- rsmssb.rajasthan.gov.in
- RSMSSB PTI Cut Off
- RSMSSB PTI Result 2019 Declared
- RSMSSB Result
- RSMSSB PTI Exam
- RSMSSB PTI Recruitment 2018
- result
- Career News
- आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट 2019
- आरएसएमएसएसबी
- आरएसएमएसएसबी पीटीआई रिजल्ट
- आरएसएमएसएसबी पीट�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS