RRB भर्तीः स्काउट-गाइड तहत होने वाली भर्तियों के बदले नियम

रेलवे बोर्ड में स्काउट और गाइड कोटे से होने वाली भर्ती के नियमों में परिवर्तन किया है। रेलवे ने नियमों में बदलाव के बारे में आदेश जारी कर दिया है। नए नियम के अनुसार कोटे के अभ्यर्थियों को 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे और साथ ही 20 अंक का स्काउट गाइड से संबंधित निबंध लिखना होगा।
नए नियम से अभ्यर्थियों को स्काउट-गाइड के शर्टिफिकेट के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे। इससे पहले की भर्तियों में 10 अंक निबंध लिखने दिए जाते थे और 10 अंक पर्सनालिटी एसेसमेंट के दिए जाते थे।
आपको बतादें कि उत्तर मध्य रेलवे सहित देशभर के सभी रेलवे जोन में भर्ती के लिए स्काउट-गाइड को कोटा दिया जाता है। रेलवे कारखानों और उत्पादन इकाइयों की भर्ती में भी यह कोटा चलता है। इस कोटे की भर्ती के नियमों में रेलवे बोर्ड ने बदलाव कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः मेट्रो का मेरठ में खुला स्टोर, 500 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
संयुक्त निदेशक स्थापना रवि शेखर ने नियम बदलाव के लिए उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोनों को पत्र भेजा है और कहा कि पर्सनालिटी एसेसमेंट का प्रावधान को समाप्त कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने इसके दस नंबर निबंध लेखन में बढ़ा दिए गए हैं।
ऐसे में स्काउट-गाइड के अभ्यर्थियों सर्वाधिक पर अधिकतम 20 अंक मिलगे। रेलवे बोर्ड ने पत्र में यह भी लिखा है कि ये नियम नई भर्तियों पर लागू होंगे। जिन भर्तियों का विज्ञापन जारी हो चुका है वे भर्तियां पिछले नियम से ही होंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS