Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RBI Grade B Result 2019: आरबीआई ग्रेड बी फेज II रिजल्ट घोषित, rb.org.org से करें चेक

RBI Grade B Result 2019: आरबीआई ग्रेड बी भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rb.org.org पर घोषित कर दिया है।

RBI Grade B Result 2019: आरबीआई ग्रेड बी फेज II रिजल्ट घोषित, rb.org.org से करें चेक
X

RBI Grade B Result 2019: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2019 के फेज II कार रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है जो RBI अधिकारी ग्रेड B परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। अब उम्मीदवार अपने आरबीआई ग्रेड II रिजल्ट 2019 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rb.org.org पर चेक कर सकते हैं।

अब सभी चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा जो 13 जनवरी, 2020 से अस्थायी रूप से मुंबई में शुरू होगा और मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। आरबीआई ग्रेड बी इंटरव्यू कॉल लेटर जल्द ही जारी जारी किए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड, तिथि, समय और इंटरव्यू का स्थल की जानकारी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजी जाएगी।

आरबीआई द्वारा जारी संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों को संबंधित प्रोफार्मा का प्रिंट आउट लेना होगा और उन्हें विधिवत भरना होगा और उन्हें पूरा करना होगा और घोषित प्रमाण पत्र की प्रतियों के साथ वेबसाइट रिजल्ट घोषित तिथि के सात दिनों के भीतर उल्लेखित पते पर भेजना होगा।


आरबीआई ग्रेड बी फेज II रिजल्ट 2019 (RBI Grade B Phase II Result 2019) : ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर नीचे की तरफ दिए हुए Opportunities@RBI'पर क्लिक करें

चरण 3: इसके बदा उम्मीदवार Current Vacancies सेक्शन पर जाकर Result टैब पर क्लिक करें।

चरण 4: टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार Result of Phase-II Examination for Direct Recruitment of Officers in Grade –B (GEN)- BY – 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 5: आरबीआई ग्रेड बी रिजल्ट 2019 पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें।

चरण 6: उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट निकाल लें।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आरबीआई-सेवा बोर्ड - ग्रेड-बी (सामान्य) - DR-BY-2019 चरण- I परीक्षा 09 नवंबर 2019 को आयोजित की है। अब आरबीआई ने अलग-अलग मार्क शीट और श्रेणीवार कट ऑफ जारी कर दी है केवल वेबसाइट पर इंटरएक्टिव तरीके से केवल बी बी डीआर (जनरल) -2019 चरण- I परीक्षा के लिए।


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन प्रक्रिया पूरी होने और भर्ती के अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद मार्क सूची और श्रेणी वार कट-ऑफ को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। आरपीआई ग्रेड बी डीईपीआर और डीएसआईएम 2019 के लिए रिजल्ट अलग-अलग अपलोड किए जाएंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 199 रिक्तियां भरी जानी हैं। चयनित उम्मीदवार 35,150 रुपये प्रति माह के शुरुआती मूल वेतन का भुगतान करेंगे, जिसमें भत्ते सहित सकल वेतन लगभग 77,208 रुपये होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story