RBI Assistant Result 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, rbi.org.in से करें चेक
RBI Assistant Result 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर उपलब्ध है।

RBI Assistant Result 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी 2020 को विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। जिन लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है. उन्हें अब 29 मार्च (रविवार) को होने वाली मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अगले चरण यानी भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 926 पद भरे जाने हैं।
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध MORE LINKS सेक्शन में दिख रहे Opportunities@RBI लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार Current Vacancies'सेक्शन पर जाकर Results टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार Result of online Preliminary examination held on February 14 & 15, 2020 for Recruitment of Assistant- 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में रिजल्ट खुल जाएगा।
चरण 6: उम्मीदवाार अपना रोल नंबर चेक कर लें और सफल उम्मीदवार आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: मुख्य परीक्षा पैटर्न
आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में200 अंकों के कुल 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 135 मिनट मिलेंगे। आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा परीक्षा में पांच खंड होंगे - तर्क, अंग्रेजी, संख्यात्मक क्षमता, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान होंगे।
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020: वेतन
चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ते के साथ लगभग 36,091 रुपये का प्रारंभिक मासिक वेतन मिलेगा।