REET 2023 Answer key: जारी हुआ राजस्थान रीट परीक्षा की आंसर-की, जानें कब आएगा रिजल्ट
REET 2023 Answer key: राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित आरईईटी 2023 परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है।

REET 2023 Answer key राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। राजस्थान आरईईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए अप्लाई किया था, वे आरएसएमएसएसबी भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इस वैकेंसी के जरिए कुल 48000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान आरईईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 19 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया था। जबकि, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से आंसर की चेक कर सकते हैं।
REET 2023 Answer key ऐसे चेक करें आंसर-की
- उत्तर कुंजी चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर न्यूज एंड नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक 2022, प्रश्न आपत्ति के संबंध में प्रेस नोट के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर चेक आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी चेक करने के बाद आप आपत्ति का विकल्प देख सकते हैं।
- आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा।
राजस्थान आरईईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि वे 20 मार्च 2023 से आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं, आपत्ति की अंतिम तिथि 22 मार्च है। ऑनलाइन आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर आवेदन करना होगा।
REET 2023 रिजल्ट कब आएगा
राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए आयोजित आरईईटी परीक्षा का परिणाम उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर तैयार किया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्राप्त आपत्तियों का परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। परिणाम राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।