Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी की पहली आवंटन लिस्ट हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी की पहली आवंटन लिस्ट हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
Rajasthan PTET 2020: सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अक्टूबर 2020 रविवार को राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए पहली आवंटन लिस्ट जारी कर दी है।

Rajasthan PTET 2020: सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अक्टूबर 2020 रविवार को राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए पहली आवंटन लिस्ट जारी कर दी है। एक बार आवंटन सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवार जो प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आवंटन लिस्ट को ptetdcb2020.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉलेज ने शनिवार 17 अक्टूबर 2020 को राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित किए। राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा 16 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जो राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। PTET राजस्थान राज्य के संस्थानों में दो वर्षीय बीएड कोर्स या चार वर्षीय एकीकृत बीए, बीएड / बीएससी, बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का नाम राजस्थान पीटीईटी की पहली आवंटन सूची में है, उन्हें 18 से 23 अक्टूबर 2020 तक 22000 रुपये का शुल्क देना होगा। यदि उम्मीदवारों का नाम पहली आवंटन सूची में दिखाई देता है, तो उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

कक्षा 12वीं की मार्कशीट

उद्घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए

हाल का फोटो

श्रेणी प्रमाण पत्र एससी एसटी ओबीसी एमबीसी ईडब्ल्यूएस आदि।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story