Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए नई तारीख को घोषणा कर दी गई है। अब राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 6 सितंबर 2020 को किया जाएगा।

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए नई तारीख को घोषणा कर दी गई है। अब राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 6 सितंबर 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा 6 सिंतबर को सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और शाम को 3.00 बजे से 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com या ptetdcb2020.org देख सकते हैं।
पीटीईटी 2 साल के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए एक पात्रता परीक्षा है जिसमें उम्मीदवारों को शिक्षण में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त होता है। पीटीईटी 2020 का आयोजन 10 मई, 2020 को होने वाला था। राजस्थान पीटीईटी का आयोजन डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। यह 2018 और 2017 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था, जबकि कोटा विश्वविद्यालय ने 2016 में परीक्षा आयोजित की थी।