रविवि विश्वविद्यालय के सेमेस्टर के नतीजे आने प्रारंभ, वार्षिक के परिणाम जुलाई के अंत तक होंगे जारी

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा सेमेस्टर कक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाने प्रारंभ कर दिए गए हैं। शुक्रवार को एमलिब तथा एमएएआईएच कल्चर एंड आर्च विषय के परिणाम जारी किए जाने के साथ इसकी शुरुआत हुई। परीक्षा समाप्त होने के एक माह के भीतर ही रविवि ने रिजल्ट दे दिए हैं। अधिकतर विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं मई अंत में ही समाप्त हो गई थीं।
केवल कुछ विषय ही ऐसे थे, जिनके पर्चे जून के प्रथम सप्ताह तक चले। छात्रों द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं जमा किए जाने के साथ ही मूल्यांकन के निर्देश दे दिए गए थे। रविवि द्वारा जून अंत तक सभी सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाने की कोशिश की जा रही है।
जिन विषयों में छात्र संख्या कम है उनके नतीजे पहले घोषित किए जा रहे हैं। वहीं वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जुलाई अंत तक जारी किए जा सकते हैं। परीक्षाएं समाप्त होते ही वार्षिक कक्षाओं का मूल्यांकन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्राथमिकता अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर को दी जा रही है ताकि किसी अन्य संस्थान या संकाय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को तय वक्त पर नतीजे दिए जा सकें।
प्रैक्टिकल वाले विषयों में देर
वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत थ्योरी के पर्चे प्रारंभ हो चुके हैं लेकिन प्रयोगिक अभी भी शेष है। थ्योरी के पश्चात इसकी भी शुरुआत की जाएगी। निर्देशानुसार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड में यह आयोजित होगा। इनकी परीक्षाएं अपेक्षाकृत देर से खत्म होंगी इसलिए इसके नतीजों में भी देर होगी। घर बैठे पेपर देने के कारण छात्रों के नतीजे भी बेहतर हैं।
शुक्रवार को घोषित दोनों ही विषयों के परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहे हैं। एमलिब प्रथम सेमेस्टर में 22 तथा एमएएआईएच कल्चर एंड आर्च प्रथम सेमेस्टर में 6 छात्र शामिल हुए थे। सभी को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। छात्र अपने परिणाम रविवि की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अगले माहांत तक सभी परिणाम
जुलाई अंत तक सेमेस्टर तथा वार्षिक सभी कक्षाओं के परिणाम जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मूल्यांकन मई में ही शुरू कर दिया गया था।
Tags
- Pt. Ravi Shankar Shukla University
- Semester Results
- Annual Results
- Exam Result
- Career News
- Raipur News
- Chhattisgarh News
- Pt. Ravi Shankar Shukla University
- Semester Results
- Annual Results
- Exam Result
- Career News
- Raipur News
- Chhattisgarh News
- छत्तीसगढ़
- CG News
- Chhattisgarh News
- Chhattsigarh
- Live Chhattisgarh News
- Career
- Jobs
- Government Jobs
- Bank Jobs
- Government Jobs
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS