पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने पीएचडी को लेकर नोटिफिकेशन किया जारी, कोरोना के बाद पहली बड़ी परीक्षा

पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने पीएचडी को लेकर नोटिफिकेशन किया जारी, कोरोना के बाद पहली बड़ी परीक्षा
X
काेरोना संक्रमण के बाद पं. रविशंकर शुक्ल विवि पहली बड़ी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। रविवि ने पीएचडी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे वक्त से इस पर कशमकश की स्थिति बनी हुई थी।

काेरोना संक्रमण के बाद पं. रविशंकर शुक्ल विवि पहली बड़ी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। रविवि ने पीएचडी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे वक्त से इस पर कशमकश की स्थिति बनी हुई थी। सामान्यत: अक्टूबर माह में पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं विवि प्रबंधन द्वारा आयोजित की जाती थी।

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था। इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी कि देर होने के कारण रविवि द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी अथवा नहीं।

अब रविवि ने शोध करने के इच्छुक छात्रों का साल खराब करने के स्थान पर कोरोना संबंधित सुरक्षा बरतते हुए परीक्षाएं लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि परीक्षा तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसके लिए आवेदन एक जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं। 20 जनवरी तक आवेदन छात्रों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

33 विषयों के लिए आवेदन

रविवि इस वर्ष 33 विषयों में शोध के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसमें हिंदी, इंग्लिश सहित भाषा-विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, फार्मेसी, मैनेजमेंट, वाणिज्य, विधि व अन्य विषय शामिल हैं। विषयवार शोध केंद्रों की जानकारी भी रविवि ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सभी शोध केंद्रों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे दस्तावेजों की जांच सावधानीपूर्वक करें।

पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी

रविवि द्वारा एमए लिंग्विस्टिक्स व एमएससी मैथेमेटिक्स की फाइनल परीक्षा मार्च-अप्रैल 2020 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। एमए लिंग्विस्टिक्स में सभी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हैं। एमएससी मैथेमेटिक्स में 41 में से 38 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण रहे। परीक्षा परिणाम 92 फीसदी रहा। विवि ने विभिन्न कोर्स के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। इसमें एलएलबी भाग एक प्रथम सेमेस्टर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर व बीबीए पांचवें सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story