Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PGIMER MD MS Result 2019: पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट pgimer.edu.in से करें चेक

PGIMER MD MS Result 2019: पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट 2019 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in से चेक कर सकते हैं।

PGIMER MD MS Result 2019: पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट pgimer.edu.in से करें चेक
X
पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट 2019

PGIMER MD MS Result 2019: पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया है। पीजीआईएमईआर एमडी और एमएस परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वे अपना पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

पीजीआईएमईआर एमडी और एमएस परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया गया था। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले दौर की काउंसलिंग 20 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग राउंड 10 जनवरी और 18 जनवरी, 2019 को आयोजित किए जाएंगे।


शेष रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग 30 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। पीजीआईएमईआर में आयोजित विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश वर्ष में दो बार किया जाता है। सत्र प्रत्येक वर्ष की पहली जनवरी और पहली जुलाई से शुरू होते हैं। पीजीआईएमईआर एमडी और एमएस रिजल्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर उपलब्ध है।

PGIMER MD MS Result 2019 Direct Link



पीजीआईएमईआर एमडी एमएस रिजल्ट 2019 (PGIMER MD MS Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार पीजीआईएमईआर की ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जो RESULT OF MD/MS HELD ON 30.11.2019. के बारे में बताता है।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका रिजल्ट खुल जाएगा, उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें औ भविष्य के लिए प्रिंट आउटन निकाल लें।

पीजीआईएमईआर एमडी और एमएस कोर्सो के विभिन्न विषयों का आवंटन पर्सनल काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा, थ्योरी परीक्षा के संबंधित योग्यता लिस्टों में योग्यता के क्रम में सख्ती से पीजीआईएमईआर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देक सकते है। उम्मीदवारों की काउंसलिंग के बाद ही चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। काउंसलिंग के समय अनुपस्थित रहने वाले किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story