RVV की एक और लापरवाही, बीएससी की परीक्षा में आए सिलेबस से बाहर के सवाल, छात्रों ने की बोनस अंक की मांग

RVV की एक और लापरवाही, बीएससी की परीक्षा में आए सिलेबस से बाहर के सवाल, छात्रों ने की बोनस अंक की मांग
X
बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने गणित के दूसरे पर्चे में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की है। पं

बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने गणित के दूसरे पर्चे में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 20 अप्रैल को बीएससी द्वितीय वर्ष के लिए गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसमें तीसरे यूनिट के प्रश्न-सी और चौथे यूनिट के प्रश्न-बी के आउट आॅफ सिलेबस होने की बात छात्र कह रहे हैं। दोनों ही प्रश्न 5-5 अंकों के थे। नतीजों पर प्रभाव पड़ने के कारण छात्रों ने बाेनस अंक देने की मांग की है।

छात्रों ने लिखित शिकायत विवि को सौंप दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की शिकायत की जांच की जाएगी। यदि प्रश्न वास्तव में आउट ऑफ सिलेबस हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बोनस अंक अथवा अन्य प्रावधानों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सेना भर्ती में विजेता अकेडमी के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, दिया रिकार्ड ब्रेकिंग रिजल्ट

पुनर्मूल्यांकन की मांग

बीएएलएलबी के कुछ दिनों पूर्व जारी हुए परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में अनुत्तीर्ण होने के बाद छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। रविवि यूटीडी में ही 75 छात्रों में 39 छात्रों को केवल एक ही विषय में फेल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीएएलएलबी में केवल पुनर्गणना का प्रावधान है, पुनर्मूल्यांकन का नहीं। छात्रों का कहना है कि उनके पर्चे अच्छे गए हैं, इसके बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है। छात्रों ने कुलपति काे खत लिखकर कॉपियां दोबारा जांचे जाने की मांग की है।

भाषा-इनपुट

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story